गर्मियों में पहनें टीवी की पार्वती Sonarika के ट्रेंडी सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay27, May 2024 07:14 PMjagran.com

टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया

टीवी के फेमस शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल प्ले करने वाली सोनारिका भदौरिया टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस। जिनको इस किरदार से खास पहचान मिली।

खूबसूरती के दीवाने

वही फैंस सोनारिका की एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। अभिनेत्री ने इसी साल बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए।

सोनारिका इंडियन लुक में अप्सरा

सोनारिका अधिकतर इंडियन लुक में सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। डीवा इंडियन लुक में एकदम अप्सरा लगती हैं। उनका हर एथनिक लुक डिफरेंट और यूनिक होता है।

सोनारिका ट्रेंडी सलवार-सूट

आज हम आपको एक्ट्रेस के ट्रेंडी सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें समर में पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

शरारा सूट

इस समर सीजन आप सोनारिका के ब्लैक इन व्हाइट प्रिंटेड शरारा सूट से आइडिया ले सकती हैं। ये फंक्शन से लेकर ऑफिस हर जगह खिलेगा।

चिकनकारी प्लाजो सूट

गर्मी के मौसम में प्लाजो सूट कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के स्काई ब्लू चिकनकारी प्लाजो सूट बेस्ट रहेगा।

व्हाइट अनारकली सूट

न्यूली मैरिड सोनारिका की तरह व्हाइट कलर के अनारकली सिल्क सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी रॉयल लुक देगा।

चुंदरी प्रिंट सूट

चुंदरी प्रिंट सूट हर वेदर में स्मार्ट लुक देते हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस के रेड कलर बंधेज सूट को ट्राई कर सकती हैं।

ऐसे ही स्टाइलिश समर सूट डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ