गर्मियों में Jannat Zubair के 4 ब्यूटी टिप्स से पाएं चमकदार त्वचा


By Shradha Upadhyay01, May 2024 10:00 AMjagran.com

चाइल्ड आर्टिस्ट जन्नत जुबैर

चाइल्ड आर्टिस्ट से अपनी पहचान बनाने वाली जन्नत जुबैर आज काफी कम उम्र में अच्छा नाम कमा चुकी हैं। एक्ट्रेस 'फुलवा' शो से काफी पॉपुलर हुई थीं।

हॉटनेस का जलवा

अभिनेत्री आज एक्ट्रेस होने के साथ सोशल मीडिया स्टार भी बन चुकी हैं। जन्नत आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिये हॉटनेस सयय फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।

जन्नत जुबैर ब्यूटी के दीवाने

इसके अलावा यंग गर्ल्स जन्नत की खूबसूरती की भी दीवानी हैं। उनकी फिटनेस से लेकर खूबसूरती तक का राज हर कोई जानना चाहता है।

जन्नत जुबैर ब्यूटी टिप्स

तो आइये आज हम आपको बताते हैं किस तरह डीवा अपनी स्किन को इतना चमकदार बनाए रखती हैं। आप भी उनके इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

मुल्तानी मिटटी का पैक

अभिनेत्री ने बताया था कि वो घरेलू नुस्खों को ज्यादा अपने फेस पर अप्लाई करती हैं। जिसमें वो हर हफ्ते अपने चेहरे पर मुल्तानी मिटटी का फैस पैक लगाना नहीं भूलती हैं।

गुलाब जल

इसके अलावा जन्नत हर मौसम में फेस पर गुलाब जल जरूर लगाती हैं। इससे स्किन काफी ग्लो और कील-मुंहासों से बची रहती है।

क्लींजर का प्रयोग

रोजाना रात को सोने से पहले एक्ट्रेस क्लींजर से साफ करके ही सोने जाती हैं। ताकि कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उनकी स्कीन पर कोई इफेक्ट न हो।

ढेर सारा पानी

सबसे जरूरी है हमें अपनी स्किन को हाइड्रेट और पिंपल्स से दूर करने है। तो दिनभर में ढेर सारा पानी पीना चाहिए। इससे स्किन इंटरनली ग्लो करने लगती है।

हसीनाओं के ऐसे ही ब्यूटी टिप्स के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ