Shakti Mohan के स्लिम-ट्रिम फिगर का राज है यह फिटनेस मंत्रा


By Akanksha Jain01, May 2024 09:00 AMjagran.com

फेमस डांसर हैं शक्ति मोहन

फेमस डांसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन को आज हर कोई जानता है। शक्ति ने कई गानों को कोरियोग्राफ किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है।

शक्ति मोहन की फिटनेस का राज

शक्ति मोहन हमेशा ही अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। आज हम आपको उनकी फिट बॉडी का राज बताने जा रहे हैं।

जिम में बहाती हैं पसीना

शक्ति मोहन रोज जिम जाती हैं और जिम में बहुत पसीना बहाती हैं। जिम के अलावा शक्ति मोहन योग भी करती हैं।

डांस और स्विमिंग करती हैं शक्ति

जिम और योग के अलावा शक्ति मोहन डांस और स्विमिंग करना भी पसंद करती हैं। स्विमिंग से बॉडी फैट जल्दी बर्न होता है।

पिलाटेज करती हैं शक्ति

इसके अलावा शक्ति मोहन पिलाटेज भी करती हैं और अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं। शक्ति मोहन एक्सरसाइज पर बहुत ध्यान देती हैं।

इन खाने की चीजों से रहती हैं दूर

एक्सरसाइज के अलावा शक्ति डाइट पर भी फोकस करती हैं। शक्ति मोहन तली हुई चीजें और पैकेज वाले खाने से दूर ही रहती हैं।

सलाद खाना है पसंद

शक्ति मोहन को सलाद खाना बहुत पसंद है। शक्ति किसी भी समय सलाद खाने के लिए तैयार रहती हैं और हेल्दी डाइट ही लेती हैं।

बॉडी को रखती हैं हाइड्रेटेड

इसके साथ ही शक्ति मोहन अपनी बॉडी को हाइट्रेड भी रखती हैं। एक्ट्रेस हमेशा ही पानी और जूस का सेवन करती रहती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ