सोनल चौहान तेलुगु और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री हैं। जो कि बॉलीवुड फिल्म 'जन्नत' में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हुई।
अभिनेत्री इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनके हर इंडियन ऑउटफिट का अंदाज अलग होता है।
आज हम आपको शानदार एक्ट्रेस और फैशन क्वीन सोनल चौहान के ट्रेंडी सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस रक्षाबंधन ट्राई कर सकती हैं।
अभिनेत्री पीच पिंक कलर के मल्टी फ्लेयर पेप्लम स्टाइल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये आपके रक्षाबंधन लुक में चार चांद लगा देगा।
आप चाहे तो कुछ डिफरेंट दिखने के लिए डीवा के जैसा व्हाइट चिकन वर्क सूट विद लहरिया दुपट्टा कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं।
न्यूली मैरिड इस रक्षाबंधन सोनल के जैसा रेड गोल्डन वर्क शरारा सूट कैरी करके जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी दुपट्टा खूब जंचेगा।
यदि आप कुछ सिंपल सोबर स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के जैसा रेड प्लेन अनारकली सूट थ्रेड वर्क दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन है।
रक्षाबंधन पर सोनल चौहान के जैसा पिंक हैवी वर्क वन पीस सूट भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये आपके फेस्टिव लुक में नूर बढ़ा देगा।