Janmashtami 2024 पर करें ये उपाय, श्री कृष्ण हरेंगे सारे संकट


By Amrendra Kumar Yadav21, Aug 2024 02:30 PMjagran.com

जन्माष्टमी पर्व

हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था।

देशभर में होते हैं भव्य आयोजन

इस दिन पूरे भारत में भव्य आयोजन किए जाते हैं, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण भाग लेते हैं। इन आयोजनों में श्रीकृष्ण जी की झांकियां निकाली जाती हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त

इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है। जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त की रात 3 बजकर 39 मिनट पर शुरु होकर अगले दिन 27 अगस्त को रात 2 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है।

मंदिर की साफ-सफाई करें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठें और मंदिर की सफाई करें। इसके बाद व्रत का संकल्प लें और विधि-विधान से पूजा करें।

दक्षिणावर्ती शंख से करें अभिषेक

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करें। इसके बाद गंगाजल से स्नान कराएं और पीले या हरे वस्त्रों से श्रृंगार करें।

गोपी व हल्दी का तिलक लगाएं

श्रृंगार करने के बाद श्रीकृष्ण जी को गोपी व हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। इसके बाद कृष्ण जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं।

ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें

इसके बाद ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। पूजा करते समय लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए।

खीर, धनिया की पंजीरी का लगाएं भोग

भगवान कृष्ण को खीर, धनिया की पंजीरी का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ गी पंचामृत का भोग भी बेहद प्रिय होता है।

जन्माष्टमी के दिन ये उपाय करने से श्रीकृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com