हर कृष्ण भक्त को जन्माष्टमी का बेसब्री से इंतजार रहता है, अगर आप भी कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं तो ये दिन आपके लिए भी खास होगा।
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन कृष्ण जी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप भी कृष्ण भक्ति में लीन होना चाहते हैं तो कृष्ण के इन भजनों को सुनें और कृष्ण का सुमिरन करें।
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो ये भजन आपको कृष्ण और राधा के प्रेम का वर्णन करता है। ये भजन आपको मन से खुश कर देगा।
अच्युतम केशवम को सुनकर आप आनंद की प्राप्ति करेंगे। ये भजन आपके मन को और ज्यादा पवित्र बनाएगा।
राधे-राधे बोल माना कल का क्या पता इस भजन को भी आप सुन सकते हैं। मन की शांति के लिए राधे-राधे का नाम सुमिरन करें।
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा जुबिन नौटियाल के द्वारा गाया गया ये भजन बहुत प्यारा है।
जरुरी नहीं कि सिर्फ जन्माष्टमी पर ही ये भजन आप सुने, आप इन भजन को कभी भी सुन सकते हैं और भक्ति में लीन हो सकते हैं।