दिवाली का त्योहार आते ही लड़कियों को अपने लुक की चिंता होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में आप भी इस बार खुद को फुलझड़ी सी चमक देना चाहती हैं तो हसीनाओं की सिक्विन साड़ियां जरूर ट्राई करें।
जान्हवी कपूर की रेनबो शेड सिक्विन साड़ी बेहद ग्लैमरस लुक दे रही हैं। यंग गर्ल्स इसे दिवाली पार्टी या दिवाली के मौके पर पहनकर एकदम पटाखा दिखेंगी।
दिवाली के लिए कृति सेनन की येलो सितारों वर्क वाली साड़ी बेस्ट रहेंगी। जिसको उन्होंने पर्ल डीप नेक ब्लाउज के संग पहना है। इसमें वो एकदम परम सुंदरी लग रही हैं।
न्यूली मैरिड गर्ल्स कियारा आडवाणी की ब्राउन सिक्विन वर्क साड़ी से अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इसके संग ट्यूब ब्लाउज कहर ढहा रहा है।
ताहिरा कश्यप की ब्लू नेटिड शिमरी साड़ी दिवाली पर आपके लुक को गॉर्जियस बना देगी। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लाउज स्टाइल किया है।
दिवाली पर आपको एकदम डिफरेंट और अट्रैक्टिव दिखना है तो उसके लिए आप डायना पेंटी के जैसी गोल्डन शिमरी साड़ी पहनें। साड़ी के साथ मैचिंग सिक्विन वर्क जीरो नेक ब्लाउज बेस्ट रहेगा।
यदि आपने इस दिवाली तमन्ना के जैसी रेड सिक्विन साड़ी वेलवेट ब्लाउज के संग पहन ली तो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा। डीवा इस साड़ी में बेहद हॉट लग रही हैं।
आप दिवाली के मौके पर मॉडर्न दिखने के लिए टिस्का चोपड़ा की ग्रीन सिक्विन वर्क साड़ी को भी कॉपी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको बोल्ड लुक देती हैं।
All Photo Credit : Instagram