जान्हवी कपूर के टॉप 10 सुपर हॉट फोटोशूट


By Shradha Upadhyay27, Apr 2023 01:39 PMjagran.com

बिंदास अदाकारा

अपने बिंदास लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली जान्हवी कपूर का हर लुक अट्रैक्टिव होता है।

सिजलिंग लुक

हाल में एक्ट्रेस के सिजलिंग हॉट फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

कट आउट ड्रेस

इस ग्रीन कलर के कट आउट गाउन में डीवा कहर ढहा रही हैं।

येलो लुक

जान्हवी का ये येलो साटन डिज़ाइनर ड्रेस में फोटोशूट भी जमकर वायरल हुआ था।

इंडियन हॉट लुक

इंडियन हो या वेस्टर्न डीवा अपने हर लुक में हॉट नजर आती हैं। इस क्रीम कलर की साटन साड़ी संग हेवी नेकपीस में जान्हवी का रॉयल लुक देखा जा सकता है

मैट्रिक्स गाउन

अभिनेत्री का ये ब्लैक मैट्रिक्स गाउन लुक भी किलर है।

मरमेड ड्रेस

एक्ट्रेस इस मरमेड ड्रेस में भी अपना फोटोशूट करा चुकी हैं।

सेक्विन ड्रेस

इस स्काई ब्लू कलर की सेक्विन ड्रेस में एक्ट्रेस का ये फोटोशूट भी फैंस को काफी पसंद आया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ