टीवी एक्टर बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता फिलहाल चर्चा का विषय बने हुए हैं।
दरअरस, बरखा और इंद्रनील के तलाक की खबरें सामने आ रहीं हैं। इंटरव्यू के दौरान बरखा ने कहा कि, जल्द ही तलाक होने वाला है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि, बरखा और इंद्रनील के रिश्ते में 2021 से दरार आ गई और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे।
बरखा के साथ उनकी बेटी मीरा के साथ रहने लगीं और एक्टर घर छोड़कर कही और शिफ्ट हो गए।
बरखा और इंद्रनील सेनगुप्ता काफी फेमस टीवी कपल हैं और तलाक की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया है।
बरखा और इंद्रनील की मुलाकात प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने 2008 में शादी कर ली। अक्टूबर 2011 में बरखा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।
रिपोर्ट्स की माने तो बरखा और इंद्रनील की जिंदगी में किसी और के आने से दूरियां बढ़ी हैं।