शादी के 13 साल बाद अलग हो रहे बरखा और इंद्रनील


By Akanksha Jain27, Apr 2023 12:33 PMjagran.com

बरखा और इंद्रनील

टीवी एक्टर बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता फिलहाल चर्चा का विषय बने हुए हैं।

तलाक

दरअरस, बरखा और इंद्रनील के तलाक की खबरें सामने आ रहीं हैं। इंटरव्यू के दौरान बरखा ने कहा कि, जल्द ही तलाक होने वाला है।

2 साल से हैं अलग

रिपोर्ट्स का कहना है कि, बरखा और इंद्रनील के रिश्ते में 2021 से दरार आ गई और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे।

बरखा के साथ बेटी

बरखा के साथ उनकी बेटी मीरा के साथ रहने लगीं और एक्टर घर छोड़कर कही और शिफ्ट हो गए। 

फेमस टीवी कपल

बरखा और इंद्रनील सेनगुप्ता काफी फेमस टीवी कपल हैं और तलाक की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया है।

सेट पर हुई पहली मुलाकात

बरखा और इंद्रनील की मुलाकात प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।

2008 में शादी

कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने 2008 में शादी कर ली। अक्टूबर 2011 में बरखा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

तलाक की वजह

रिपोर्ट्स की माने तो बरखा और इंद्रनील की जिंदगी में किसी और के आने से दूरियां बढ़ी हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ