हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार, माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का भी वास होता है।
घर में तुलसी का पौधा होने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है और वातावरण शुद्ध होता है। इसके साथ ही नियमित रूप से पूजा करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी अति प्रसन्न होती है।
तुलसी के पौधे में जल, दूध चढ़ाने के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन आप चाहे तो गुड़ भी तुलसी के पौधे में चढ़ा सकते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आप तुलसी के पौधे में गुड़ चढ़ाते हैं तो इससे आपको क्या फायदे होते हैं। आइए जानें।
शिव पुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को धन हानि के साथ व्यापार में किसी न किसी तरह की समस्या आ रही है तो तुलसी के पौधे में गुड़ चढ़ाना शुभ होगा।
आपके ऊपर दुश्मन हावी नहीं होगा और आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे। सफलता आपके कदम चूमेंगी।
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने के कुछ विशेष नियम हैं जिन्हें यदि आप नकारते हैं तो घर में अशांति भी बनी रह सकती है।
ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को कभी भी गलत दिशा में रखें। इससे आपको घर के ईशान कोण में रखना चाहिए और भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए।
अगर आप भी परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो तुलसी में गुड़ जरूर चढ़ाएं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com