Jacqueline के यूनिक हेयर स्टाइल करें ट्राई, New Year पार्टी में दिखेंगी ग्लैमरस


By Priyam Kumari26, Dec 2024 01:54 PMjagran.com

डिंपल गर्ल Jacqueline Fernandez

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल जैकलीन फर्नांडीज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आज वह फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Jacqueline का फैशन सेंस

जैकलीन का सेंस ऑफ फैशन काफी यूनिक है। वह हर आउटफिट में काफी गॉर्जियस लगती हैं। साथ ही, उनके हेयर स्टाइल बहुत यूनिक होते हैं।

Jacqueline के हेयर स्टाइल्स

आज हम आपको एक्ट्रेस के कुछ डिफरेंट हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप भी न्यू ईयर पार्टी में ग्लैमरस दिखेंगी।

पोनीटेल

न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए कम समय है, तो एक्ट्रेस की तरह पोनीटेल हेयर स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल कुछ ही सेकंड में बन जाता है। लुक को और सुंदर बनाने के लिए आप फ्रंट से कुछ बाल माथे पर छोड़ सकती हैं।

हाई ब्रेड

पार्टी में यूनिक लुक पाना चाहती हैं, तो जैकलीन का यह लुक बेस्ट है। उन्होंने टू हाई ब्रेड हेयर स्टाइल बनाना है, जिसमें वह काफी कूल लुक दे रही हैं।

डबल डच ब्रेड पोनीटेल

बोरिंग पोनीटेल को स्टाइलिश बनाना है, तो इस तरह का दो डच ब्रैड्स वाला पोनीटेल को जरूर ट्राई करें। इस तरह के हेयर स्टाइल काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।

जुड़ा विद गजरा

अगर आप पार्टी में इंडियन लुक स्टाइल कर रही हैं, तो जैकलीन की तरह यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं। उन्होंने साड़ी पर जुड़ा के साथ गजरा लगाया हुआ है, जो उन्हें खूबसूरत लुक दे रहा है।

ओपन हेयर्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन ओपन हेयर स्टाइल सभी पर खूब जचती हैं। आप भी पार्टी में जाने के लिए हेयर स्टाइल की तलाश में हैं, तो इस तरह का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@jacquelienefernandez)