कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए पहनें Jacqueline जैसी साड़ियां


By Priyam Kumari05, Dec 2024 11:58 AMjagran.com

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस

बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी एक्टिंग से ज्यादा ग्लैमरस फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जैकलीन जितनी सूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में लगती हैं, उससे कई ज्यादा इंडियन अवतार में लगती हैं।

इन साड़ी में दिखेंगी ब्यूटीफुल

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और महिलाएं इन्हें पहनने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं। अगर आप भी साड़ी में अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो जैकलीन की तरह साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

नेट साड़ी

पार्टी में आप भी साड़ी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ऑफ व्हाइट कलर की नेट साड़ी जीरो नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी काफी स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक देती हैं।

रेडी टू वियर साड़ी

एक्ट्रेस लहंगा स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी में अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं। इस तरह की मॉर्डन साड़ी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट होती है।

सिल्क साड़ी

रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस का लुक काफी शानदार लग रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को ट्राई करके रॉयल लुक पा सकती हैं।

रेड साड़ी विद श्रग

सर्दियों में साड़ी के साथ फैशन मेंटेन करने के लिए आप एक्ट्रेस की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने रेड कलर की साड़ी के साथ श्रग कैरी किया है, जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

कलमकारी साड़ी

अगर आप भी हैंडलूम साड़ी के शौकीन हैं, तो जैकलीन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने हैंडलूम कलमकारी साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह की साड़ी स्टाइल करके आप भी बेहद खूबसूरत लगेंगी।

टाई एंड डाई साड़ी

एक्ट्रेस ऑरेंज और व्हाइट कलर की टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी में एकदम ब्यूटीफुल लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप भी किसी खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@jacquelienefernandez)