Ishita Dutta का 'समर स्पेशल' साड़ी कलेक्शन


By Shradha Upadhyay30, May 2024 01:58 PMjagran.com

गर्मियों का मौसम

गर्मियों का मौसम आते ही हमें इस वेदर में कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखने का भी सोचना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व करने आए हैं।

इशिता दत्ता समर साड़ी कलेक्शन

टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री इशिता दत्ता एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी दीवाना बनाए रहते हैं। आज हम आपको उनका समर स्पेशल साड़ी कलेक्शन दिखाने आए हैं।

क्रीम चिकनकारी साड़ी

हाल में एक्ट्रेस ने क्रीम कलर की चिकनकारी साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। जो कि समर के लिए एकदम परफेक्ट है।

रफल फ्लोरल प्रिंट साड़ी

समर में यदि आप किसी फंक्शन में जा रही हैं। तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

सिल्क कॉटन साड़ी

स्काई ब्लू कलर की कॉटन सिल्क साड़ी ऑफ शोल्डर व्हाइट ब्लाउज में इशिता दत्ता बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। ऑफिस में आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

प्लेन रफल साड़ी

गर्मियों के मौसम में ऐसी प्लेन रफल साड़ी काफी प्रिटी लुक देती हैं। ऐसे में आप भी इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी लुक

ऑफिस वियर गर्ल्स के लिए समर में इस तरह की प्रिंटेड सिंपल सोबर प्रिंटेड साड़ी बेस्ट रहती हैं। ये आपको काफी क्लासी लुक भी देती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी

समर सीजन में इशिता की मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी आपके लुक में जान डाल देगी। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज आपको और ज्यादा बोल्ड बना देगा।

ऐसे ही खूबसूरत साड़ी कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ