ऑफिशियल पार्टीज में पहनें Ishita Dutta जैसी मॉडर्न ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay27, Aug 2024 11:22 AMjagran.com

शानदार अभिनेत्री इशिता दत्ता

इशिता दत्ता इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू करके बेहद कम समय में बॉलीवुड में कदम रखा।

फैशन आइकन इशिता दत्ता

एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ इशिता फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर लुक बेहद स्टाइलिश और यूनिक होता है।

इशिता दत्ता पार्टी ड्रेसेस

तो आइए आज हम आपको अभिनेत्री के वार्डरोब से उनकी मॉडर्न ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिशियल पार्टीज में ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट ब्लेजर ड्रेस

हाल में डीवा ने व्हाइट कलर की ब्लेजर स्टाइल ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो एकदम बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।

ऑफ शोल्डर जंपसूट

ऑफिशियल पार्टीज में आप इस तरह का ऑफ शोल्डर जंपसूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को किलर बना देगा।

मिडी ड्रेस लुक

आप सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक के लिए इशिता के जैसी ब्लैक फ्रिल डिजाइन मिडी ड्रेस को भी ट्राई करके जलवा बिखेर सकती हैं।

ब्लेजर पेंट सेट

ऑफिशियल पार्टीज के लिए ऐसी ब्लेजर पेंट विद क्रॉप टॉप सेट बेस्ट रहते हैं। ये आपको काफी अट्रैक्टिव और स्मार्ट लुक देते हैं।

शार्ट शिमरी ड्रेस

आप चाहे तो इस तरह की शार्ट शिमरी ड्रेस भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको हॉट और ग्लैमरस बना देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ