इशिता दत्ता ने टीवी इंडस्ट्री से फिल्मों का सफर बेहद कम समय में तय किया। एक्ट्रेस अजय देवगन संग 'दृश्यम' मूवी में नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री अपने स्टाइलिश ऑउटफिट को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहती हैं। एक बेटे की मां बन चुकी इशिता आज भी बेहद फिट नजर आती हैं।
आज हम आपको समर सीजन में पहनने के लिए इशिता दत्ता की लूज कुर्तियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप वेकेशन से लेकर ऑफिस कहीं भी स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ब्लू कलर की फ्लोरल नूडल स्ट्रैप लूज कुर्ती में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इसे ओपन हेयर के साथ पहनकर सबकी तारीफ लूट सकती हैं।
गर्मियों के लिए इशिता दत्ता की प्रिंटेड काफ्तान स्टाइल कुर्ती आपके लुक को कूल बना देगी। समर वेकेशन के लिए ऐसी कुर्तियां बेस्ट रहती हैं।
आजकल आलिया कट कुर्तियों का काफी फैशन है। ऐसी कुर्तियां आपको कंफर्ट, स्मार्ट और स्लिम लुक देती हैं। समर सीजन के लिए ये बेस्ट हैं।
जींस के साथ आप एक्ट्रेस की जैसी हाई नेक फ्रॉक स्टाइल शार्ट लूज कुर्ती को कैरी कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक देती हैं।
गर्मियों के लिए चिकनकारी कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके लुक को एलिगेंट बनाती हैं। ऑफिस में ये आपको प्रिटी लुक देंगी।