कॉकटेल पार्टी में पहनें Ishita Dutta की Hot ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay22, May 2024 12:20 PMjagran.com

इशिता दत्ता शानदार अभिनेत्री

टीवी सीरियल्स से अपना करियर शुरू करने वाली इशिता दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने अजय देवगन संग 'दृश्यम' मूवी में काम किया है।

इशिता दत्ता फैशन सेंस का जलवा

अभिनेत्री शादी के बाद एक बेटे की मां बन चुकी हैं। इसके बावजूद इशिता अपने फैशन सेंस के जलवे से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। एक्ट्रेस का हर लुक हॉट होता है।

इशिता दत्ता हॉट पार्टी ड्रेसेज

तो आइए आज एक नजर डालते हैं। डीवा की हॉट पार्टी ड्रेसेज पर जिन्हें आप कॉकटेल पार्टी में कैरी करके खुद को बोल्ड बना सकती हैं।

सेक्विन शार्ट ड्रेस

हाल में इशिता दत्ता ने गोल्डन कलर की सेक्विन शार्ट ड्रेस में अपने ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है। इसके साथ मिनिमल मेकअप टच दिया है।

हाई स्लिट रेड रफल गाउन

रेड कलर के हाई स्लिट रफल गाउन में अभिनेत्री का हॉट अंदाज किसी को भी दीवाना बना लेगा। कॉकटेल पार्टी में आप इसे कैरी करके महफिल लूट सकती हैं।

वन शोल्डर ड्रेस

यदि आप पार्टी में हर किसी की तारीफ चाहती हैं। तो इशिता दत्ता की पिंक वन शोल्डर ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ ब्रेड हेयर स्टाइल काफी जंच रही है।

फ्लोरल ऑफ शोल्डर ड्रेस

यदि आपका वेस्ट और टमी का पार्टी हैवी है तो आप पार्टी में इस तरह की फ्लेयर ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये आपको क्लासी लुक देगी।

साटन स्ट्रैपी गाउन

अभिनेत्री का लाइट कलर साटन स्ट्रैपी गाउन कॉकटेल पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगा देगा। साथ में ग्लॉसी मेकअप बेस्ट रहेगा।

ऐसी ही हॉट पार्टी ड्रेसेज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ