गर्मियों में पहनें Kajal Aggarwal की फैबुलस कुर्तियां


By Shradha Upadhyay26, May 2024 03:09 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की थी। एक्ट्रेस सिंघम में भी नजर आ चुकी हैं।

काजल अग्रवाल उम्र को मात

38 साल की अभिनेत्री और एक बेटे की मां होने के बावजूद काफी यंग दिखती हैं। एक्ट्रेस की फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस दोनों कमाल के हैं।

काजल अग्रवाल फैशन आइकन

ऐसे में कई फैंस उनको अपनी फैशन आइकन भी मानते हैं। एक्ट्रेस के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक यूनिक और स्टाइलिश होता है।

काजल अग्रवाल समर कुर्तियां

आज हम आपको एक्ट्रेस की समर स्पेशल फैबुलस कुर्तियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप खुद को गर्मियों में भी स्मार्ट बना सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट रेयॉन कुर्ती

इस तरह की फ्लोरल प्रिंट रेयॉन कुर्ती गर्मियों में आपको कम्फर्ट देने के साथ स्टाइलिश लुक भी देती हैं। ऐसे में आप डीवा के लुक को ट्राई कर सकती हैं।

एनिमल प्रिंट जॉर्जेट कुर्ती

आप चाहे तो काजल अग्रवाल की तरह ऐसी एनिमल प्रिंट स्ट्रेट कुर्ती से भी समर में खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

हाई स्लिट कॉटन कुर्ती

आजकल ऐसी हाई स्लिट कॉटन कुर्तियां काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप इस गर्मी के सीजन में इन्हें भी ऑफिस या वेकेशन पर कॉपी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर प्रिंटेड कुर्ती

समर में भी यदि आपको हॉट लुक चाहिए तो इस तरह की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर कॉटन कुर्ती आपको ग्लैमरस क्वीन बना देगी। कोई भी आपको इस ऑउटफिट में देखकर अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा।

ऐसी ही स्टाइलिश समर कुर्ती डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ