हर मौके पर दिखेंगी खास, ट्राई करें Ishita Dutta जैसी हेयर स्टाइल्स


By Akanksha Jain01, Jul 2024 02:45 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस इशिता दत्ता

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने आज खुद की पहचान हासिल कर ली है। इशिता दत्ता हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं।

इशिता दत्ता के ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स

इशिता दत्ता का फैशन सेंस काफी शानदार है। अगर आप अपने लुक्स को शानदार और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इशिता दत्ता से फैशन टिप्स ले सकती हैं।

हर मौके पर दिखें खास

अगर आप हर मौके को खास बनाना चाहती हैं तो आप इशिता दत्ता की तरह ही हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इशिता की बो हेयर स्टाइल

हाल ही में इशिता दत्ता ने अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया। ब्लैक ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने बो हेयर स्टाइल बनाई है।

लूज हेयर स्टाइल

अगर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह की लूज चोली कर सकती हैं। एक्ट्रेस का ये लुक शानदार लग रहा है।

जूड़ा में लगाएं गजरा

आप इशिता दत्ता के इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। जूड़े में आप अगर गजरा लगाती हैं तो लुक में चार चांद लग जाते हैं।

डिफरेंट हेयर स्टाइल

अगर आप अपने लुक को क्यूट बनाना चाहती हैं तो आप इशिता दत्ता की तरह ही ओपन हेयर के साथ थोड़े से बाल निकालकर उसे गूथ सकती हैं। 

बनाएं खजूर चोटी

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन इशिता दत्ता की तरह आप भी खजूर चोटी को बना सकती हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल स्टाइलिश लुक देती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ