नेटफ्लिक्स ओटीटी के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सी साइंस फिल्में और सीरीज हैं, जिन्हें देख सकते हैं। ऐसे में अगर साइंस फिल्मों के शौकीन हैं तो इनका आनंद ले सकते हैं।
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म फ्यूचरिस्टिक विचारधारा को दिखाती है। फिल्म में तापसी के साथ में पवेल गुलाटी ने लीड रोल किया है।
यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज हुई है। अगर साइंस फिक्शन देखने के शौकीन हैं तो इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें।
वहीं, साल 2019 में आई फिल्म ‘कार्गो’ एक बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में विक्रांत मेसी, कोंकणा सेन शर्मा, श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं।
मशहूर फ्रांसीसी निर्देशक डेनिस विलनेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज हुआ है। फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई है, ऐसे में इसे बिल्कुल भी मिस न करें।
इस सीरीज की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। अब तक इसके चार सीजन आ चुके हैं और चारों काफी हिट रहे हैं। यह एक बेहतरीन साइंस फिक्शन सीरीज है।
साइंस फिल्मों के शौकीन लोग इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें। यह फिल्म साल 2021 में आई थी और काफी पसंद की गई थी।
साइंस फिक्शन के शौकीन हैं तो इन फिल्मों को जरूर देखें। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com