भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने शुक्रवार को बूची बाबू टूर्नामेंट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।
ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक जमाया। 26 साल के किशन ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के जमाए।
मध्य प्रदेश की पारी दूसरे दिन 229 रन पर ऑलआउट हो गई थी। झारखंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
इसके चलते किशन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 61 गेंदों में अर्धशतक जमाया।
इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार किया और 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
किशन के शतक की मदद से झारखंड की टीम मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब हुई।
ईशान किशन के क्रिकेट करियर की बात करें, तो अब तक वह 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 78, वनडे में 933 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 796 रन बनाए। वहीं वनडे में 1 शतक जड़ा।
ईशान किशन एक बेहतरीन बल्लेबाज है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com