क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।
ओडीआई में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे। इन खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है।
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स पहले स्थान पर हैं। डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम 31 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं। एंडरसन के नाम 36 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
पाकिस्तान के आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी 37 गेंदों में शतक लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अफरीदी ने साल 1996 में यह कारनामा किया था।
आस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का नाम चौथे स्थान पर है। मैक्सवेल ने 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में शतक लगाया।
यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ 41 गेंदों में शतक लगाया है।
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मार्क बाउचर छठे स्थान पर काबिज हैं। बाउचर के नाम 44 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ओडीआई में इन खिलाड़ियों के नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM