शरीर पर छिपकली का गिरना शुभ होता है या अशुभ? जानें


By Farhan Khan15, Aug 2025 08:00 PMjagran.com

छिपकली आती जाती हुई दिखना

आपने दीवारों और छत पर अक्सर छिपकली आती जाती हुई देखी होगी। छिपकली देखने में बड़ी अजीब होती है, जिसे देखने के बाद काफी डर भी लगता है। कई बार छिपकली भविष्य का संकेत भी देती हैं। 

छिपकली गिरना शुभ या अशुभ?

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके शरीर पर छिपकली गिर जाए, तो इसका अर्थ शुभ होता है अशुभ? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

माथे पर छिपकली गिरना

अगर किसी व्यक्ति के माथे पर छिपकली गिर जाए, तो ऐस में घबराने की जरूरत नहीं है। हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक, यह आपके लिए एक शुभ समाचार हो सकता है।  

घर में होगा धन का आगमन

इसका मतलब है कि आपकी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। आपके घर में रखी धन की तिजोरी भी पैसों से भरी रहेगी।  

दाहिने कान पर छिपकली गिरना

दाहिने कान पर छिपकली गिरने का मतलब है कि आपकी फूटी किस्मत का सितारा धीरे-धीरे चमक सकता है। इसके अलावा आपके बिगड़े काम भी धीरे-धीरे बन सकते हैं।

हो सकती है तरक्की

बिगड़े काम बनने के साथ-साथ आपको लंबे समय से अटके धन की प्राप्ति हो सकती है। आस-पड़ोस में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। दिन-रात तरक्की हो सकती है।

कमर के बीच में छिपकली गिरना

कमर के बीच में छिपकली गिरना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। परिवार में खुशहाली आ सकती है।

घर में होगा सकारात्मक ऊर्जा का वास  

परिवार में खुशहाली आने के साथ-साथ सदस्यों की आय भी तेजी से बढ़ सकती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होगा।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com