हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, जब पितृ नाराज होते है, तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग पूर्वजों के आशीर्वाद से भी वंचित रहते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने से पितरों की नाराजगी को नाराजगी को दूर किया जा सकता है। आइए इन कामों के बारे में जानें।
अगर आप रोजाना दोपहर में पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करने के बाद जल में काले तिल, दूध और अक्षत मिलाकर पेड़ पर अर्पित करते हैं, तो इससे पितरों को खुशी मिल सकती है।
रोजाना स्नान करने के बाद सच्चे मन से दक्षिण दिशा में मुखकर जल में काले तिल मिलाकर पितरों को अर्पित करें। यह काम करने से पितृ प्रसन्न हो सकते हैं।
पितरों को प्रसन्न के लिए आपको अमावस्या तिथि पर विधिपूर्वक पितरों का तर्पण करना चाहिए और इसके बाद अन्न, धन और वस्त्र का दान करना चाहिए।
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, अगर आप घर की दक्षिण दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाते हैं, तो इससे पितृ प्रसन्न हो सकते हैं। एक बार यह उपाय जरूर करें।
पितरों को प्रसन्न करने के लिए आप ॐ श्री पितराय नमः, ॐ श्री पितृदेवाय नमः, ॐ श्री पितृभ्यः नमः और ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः आदि मंत्र का जाप कर सकते हैं।
पितरों को प्रसन्न करने के लिए आप जल में काले तिल मिलाकर विधिपूर्वक देवों के देव महादेव का अभिषेक करें और खीर का भोग लगाएं। इससे आपका काम हो जाएगा।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com