हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बेहद पवित्र माना जाता है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। इससे घर में खुशहाली और समृद्धि आ सकती है।
आज हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जन्माष्टमी के दिन आजमाने से आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होता है। आपको भी यह उपाय आजमाना चाहिए।
यह उपाय करने से न सिर्फ वैवाहिक जीवन खुशियां आएंगी, बल्कि आपके घर में धन का भी आगमन हो सकता है। कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिल सकती है।
जो जातक जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद लड्डू गोपाल जी के भोग में तुलसी के पत्ते शामिल करते हैं, तो इससे उनकी सारी मन की मुराद पूरी हो सकती है।
अगर आप अपनी वैवाहिक जीवन में खुशियों से भरना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और रोजाना इसकी पूजा करनी चाहिए।
मन की मुराद होने के साथ-साथ अगर आपके काम हर बार बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, तो इस बार वह बन जाएंगे। वहीं, आपकी किस्मत का सितारा भी चमक सकता है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com