IPS पति-IAS पत्नी दोनो बने सोशल मीडिया स्टार


By Abhishek Pandey30, Sep 2022 03:49 PMjagran.com

सोशल मीडिया स्टार

सोशल मीडिया पर इन दो IAS-IPS पति-पत्नी की जोड़ी सुर्खियों में है।

IAS-IPS जोड़ी

अर्चित चंदक IPS अधिकारी हैं, जबकि उनकी पत्नी सौम्या शर्मा IAS अधिकारी हैं।

फैन फॅालोविंग

इन दोनो की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॅालोविंग है।

सौम्या के इंस्टाग्राम पर फॅालोवर्स

IAS अधिकारी सौम्या के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख के करीब फॅालोवर्स हैं।

अर्चित की फैन फॅालोविंग

जबकि IPS अधिकारी अर्चित चंदक के इंस्टाग्राम पर 80 हजार के करीब फॅालोवर्स हैं।

अन्य प्लेटफॅार्म पर भी हजारों फॅालोवर्स

ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर दोनो के हजारों फॅालोवर्स मौजूद हैं।

IPS अधिकारी

अर्चित 2018 बैच के IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र नांदेड में पोस्टेड हैं।

IAS अधिकारी

सौम्या भी 2018 की IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं।

All Photo Credit: Instagram/saumyasharma7