पंजाब में डिजाइनरों ने कोठी के ऊपर बनाए प्लेन और शिप


By Abhishek Pandey30, Sep 2022 01:59 PMjagran.com

विदेश में बसने की हसरत

जब विदेश जाने और वहां बसने की हसरत की चर्चा होती है तो पंजाबियों का नाम सबसे आगे आता है।

पंजाबियों के शौक

पंजाब में जालंधर और उसके आसपास के जिले से सबसे ज्यादा लोग विदेश में सेटल हैं। उनके शौक भी काफी अजीबों-गरीब हैं।

छत पर घोड़े का डिजाइन

जालंधर जिले में बने इस मकान मालिक ने अपने शौक को पूरा करने के लिए मकान की छत पर घोड़ा और कमल का फूल डिजाइन करा दिया।

नाव की डिजाइन

इस मकान मालिक ने छत पर नाव का डिजाइन तैयार करा लिया। काफी दूर से यह मकान अलग ही नजर आता है।

शेर का डिजाइन

पंजाब के इस शख्स ने अपनी छत पर शेर का डिजाइन बनवाया, जो कि आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

एयर इंडिया का विमान

लांबड़ा में स्थित इस घर को दूर से देखने पर छत पर एयर इंडिया का विमान नजर आता है, वास्तव में यह एक पानी की टंकी है।