Post Office की मंथली स्कीम में करें इन्वेस्ट, मिलेगा तगड़ा मुनाफा


By Amrendra Kumar Yadav25, Oct 2023 08:00 PMjagran.com

पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम्स निकालता है। पोस्ट ऑफिस मासिक और वार्षिक स्कीम्स भी लागू करता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम

इस स्कीम में निश्चित राशि हर महीने निवेश करके निश्चित ब्याज कमा सकते हैं। अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम की जानकारी लेकर इसमें निवेश कर सकते हैं।

स्माल सेविंग स्कीम

यह भारत सरकार की एक स्माल सेविंग स्कीम है, इसके माध्यम से निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं और उस राशि पर ब्याज कमा सकते हैं।

पात्रता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। इसके अलावा न्यूनतम 10 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

कितना कर सकते हैं निवेश

इसमें निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रूपये हैं, वहीं अधिकतम 9 लाख रूपये तक की राशि इनवेस्ट कर सकते हैं।

ज्वाइंट अकाउंट

वहीं अगर ज्वाइंट अकाउंट, जिसमें कम से कम 3 लोग अनिवार्य हैं, खुलवाते हैं तो इसमें न्यूनतम 1000 रूपये निवेश कर सकते हैं व अधिकतम 15 लाख रूपये इनवेस्ट कर सकते हैं।

कितनी है ब्याज दर

इसके लिए सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के लिए 7.4 प्रतिशत ब्याज दर तय की है। हर तिमाही पर यह ब्याज दर बदलती रहती है।

कब होती है मेच्योर

इस स्कीम में निवेश करने पर 5 साल में मैच्योर होती है। इसमें जमा किया पैसा एक साल से पहले नहीं निकाल सकते। अगर 1 साल से 3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो जमा की गई राशि पर 2 प्रतिशत की कटौती, वहीं 3 साल के बाद पैसा निकालने पर 1 प्रतिशत की कटौती की जाती है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagram.com