Sukanya Samriddhi Yojana: यहां करें इनवेस्‍ट, बेटी की शादी में नहीं लगेगा पैसा


By Amrendra Kumar Yadav05, Oct 2023 01:21 PMjagran.com

Sukanya Samridhhi Yojana

इस योजना की शुरूआत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू की गई। इसका योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हुई।

बेटी का बैंक अकाउंट

इस योजना के तहत बेटी का बैंक अकाउंट किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में बेटी के पिता द्वारा खोला जा सकता है।

बेटी की शिक्षा और शादी

इस योजना में बेटी की शिक्षा और शादी के लिए धनराशि जमा कर सकते हैं। इस अकाउंट को खोलने की न्यूनतम राशि 250 रूपये है। वहीं अधिकतम राशि 1.5 लाख रूपये है।

अधिक ब्याज दर

इस योजना के तहत पहले ब्याज दर 9.1 प्रतिशत थी, अब इसकी ब्याज दर घटाकर 8.6 प्रतिशत कर दी गई है। वर्तमान में इसके लिए ब्याज दर 8 प्रतिशच है।

10 साल से कम उम्र में खोलें अकाउंट

इस अकाउंट को खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतर यह अकाउंट 18 साल तक की उम्र तक ही चलाया जाता है।

शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं

बेटी के 18 वर्ष पूरा होने पर शिक्षा के लिए जमा धनराशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं।

प्रतिमाह 1,000 रूपये

इस योजना के तहत अगर प्रतिमाह 1,000 रूपये जमा कर रहे हैं तो साल भर में आपके द्वारा जमा धनराशि होगी 12000 रूपये। 15 साल तक प्रतिमाह 1,000 रूपये जमा करने पर कुल धनराशि होगी 1,80,000 रूपये।

16 से 21 वर्ष

इसके बाद 16 से 21 वें वर्ष तक इस योजना में कुछ भी जमा नहीं होगा, ब्याज जुड़ता रहेगा। 8 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से कुल ब्याज 3,59,449 रूपये। इस तरह से 21 वर्ष बाद ब्याज सहित कुल धनराशि 5,39,449 रूपये मिलेगी।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM