ये घरेलू नुस्खे सर्दी और जुकाम से दिलाएंगे राहत


By Farhan Khan05, Oct 2023 12:32 PMjagran.com

सर्दी और जुकाम

मौसम बदला नहीं कि सबसे पहले सर्दी, जुकाम और खांसी की आवाज सभी घरों से आने लगती है। जुकाम को नजला या कोल्ड और कफ भी कहते हैं।

सावधानियां

ऐसे में वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन आसानी से आपको अपना शिकार बना लेते हैं इसलिए जरूरी सावधानियां बरतनी जरूरी हो जाती हैं।

घरेलू उपाय

आज हम आपको कुछ घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाने से आपको सर्दी और जुकाम जैसी गंभीर बीमारियों से राहत दिला सकते हैं।  

हल्दी दूध

एक गिलास गर्म दूध में दो चम्मच हल्दी पाउडर डालकर पिएं। इससे बंद नाक और गले की खराश में आराम मिलता है। नाक से पानी बहना बंद हो जाता है।

काढ़ा पिएं

जुकाम में तुलसी अमृत के समान होती है। खांसी और जुकाम होने पर 8 से 10 पत्तियों को पीसकर पानी में डालकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े को पिएं।

मेथी और अलसी

मेथी और अलसी को 4-5 ग्राम की मात्रा में लेकर एक गिलास पानी में उबालें। जब अच्छी तरह उबल जाए, तब इसकी 4-4 बूंदें दोनों नाक में डालें। इससे जुकाम में आराम मिलता है।

काली मिर्च

काली मिर्च के चूर्ण को शहद के साथ चाटने से जुकाम से आराम मिलता है और नाक से पानी बहना कम होता है। ऐसे में इसका नियमित रूप से सेवन करें।  

सरसों का तेल

सोते समय दोनों नाक के दोनों छिद्र में 2-2 बूंदे बादाम रोगन या सरसों के तेल को डालकर सोएं। इससे नाक का किसी भी प्रकार का रोग नहीं होता।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com