हर कोई चाहता है कि उसे किसी भी चीज की कमी न हो और जीवन भर वह सुखी रहे। लेकिन इसके लिए ज्योतिष शास्त्र से जुड़े कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
कुछ उपायों को करने से धन की देवी लक्ष्मी और देवता कुबेर का आशीर्वाद बना रहता है। भगवान कुबेर को प्रसन्न करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।
कुबेर देवता प्रसन्न रहते हैं, तो किसी भी तरह की धन से जुड़ी परेशानी नहीं आती है। ऐसे में नहाने के पानी में कुछ चीजें मिलाकर नहाया जाए, तो हमेशा आपकी तिजोरी भरी रहेगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सप्ताह में दो दिन नमक के पानी से स्नान करता है, तो उसे सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं।
यदि व्यक्ति मंगलवार और शनिवार को नमक के पानी से स्नान किया जाए, तो भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर सोमवार के दिन नहाने के पानी में थोड़ा सा दूध मिलाकर स्नान किया जाए, तो मानसिक शांति प्राप्त होती है।
घर में कभी-भी किसी चीज की कमी नहीं आती है। इसके अलावा भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सभी रोग दूर होते हैं।
यदि कोई व्यक्ति शुक्रवार के दिन नहाने के पानी में इत्र मिलाकर स्नान करता है, तो भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है और सफलता मिलती है।
अगर आप भी हर समस्या का निदान चाहते हैं तो ऐसे में नहाने के पानी में ये चीजें जरूर मिलाएं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com