सनातन धर्म में इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं?
पंचांग के अनुसार, इस बार इंदिरा एकादशी 28 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दौरान विधि-विधान भगवान विष्णु और पितरों की की पूजा की जाती है।
पंचांग के अनुसार, इंदिरा एकादशी की शुरुआत 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर होगा।
कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर होने लगती हैं।
इंदिरा एकादशी पर पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ होता है। इस दौरान दीपक जलाकर 11 बार पेड़ की परिक्रमा करें। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं।
इंदिरा एकादशी पर लाल कपड़े में एक मुट्ठी दाल और काले तिल बांधकर दक्षिण दिशा में रख दें। इसे द्वादशी के दिन गाय को खिला दें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
इंदिरा एकादशी पर पितरों की कृपा पाने के लिए ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। ऐसा करने पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
इंदिरा एकादशी पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को घी, दूध, दही और चावल का दान करना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
पितरों को प्रसन्न करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ