दक्षिण अफ्रीका से सीरीज के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, रोहित कोहली पर नजरें


By Amrendra Kumar Yadav30, Nov 2023 04:49 PMjagran.com

विश्व कप के बाद व्यस्त है भारतीय टीम

विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के लगातार दौरे शेड्यूल हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज चल रही है और इसके बाद 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ 3-3 टी 20 और वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

टीम का हो सकता है ऐलान

इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज हो सकता है। इस स्कवैड के लिए सभी की नजरें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हैं।

कोहली ने मांगा आराम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट से कुछ समय के लिए आराम मांगा है।

रोहित शर्मा

वहीं बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा को टी 20 विश्व कप को देखते हुए कप्तानी करने के लिए मना रहा है।

विराट और रोहित ने नहीं खेला मैच

आपको बता दें कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप में सेमीफाइनल के बाद से कोई भी टी 20 मैच नहीं खेला है।

बोर्ड का क्या होगा फैसला

ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर बोर्ड क्या फैसला लेगा, ये देखने वाली बात होगी।

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान

दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

रोहित को लेकर है अनिश्चितता

रोहित शर्मा इस फार्मेट में वापसी करेंगे या नहीं इसको लेकर अनिश्चितता है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी जा सकती है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM