भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की है।
इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में कब्जा जमा लिया है। सीरीज के 4 मैचों में भारतीय टीम ने अब तक 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और आस्ट्रेलिया को 1 मैच में जीत मिली है।
वहीं भारतीय टीम इस जीत के साथ सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। भारत ने टी20 में 136 जीत दर्ज की।
इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान ने टी20 में 135 जीत दर्ज की है।
टी 20 मुकाबलों में भारतीय टीम सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के रायपुर में कायम किया है।
इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेली। 29 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 46 रन बनाए।
भारत की तरफ से स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर में सिर्फ 33 रन खर्चे।
अक्षर अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए है। अक्षर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com