Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत का सीरीज पर कब्जा, कप्तान सूर्या हुए गदगद


By Amrendra Kumar Yadav02, Dec 2023 01:09 PMjagran.com

भारत और आस्ट्रेलिया

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भारत ने चौथे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम की।

4 में से 3 जीत

भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 4 मुकबालों में से 3 में जीत दर्ज की है। इसी के साथ सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है। जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग के लिए किया आमंत्रित

आस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।

रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी

भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 46 और जीतेश शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए।

154 रन ही बना सकी आस्ट्रेलिया की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।

अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत की तरफ से स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 1 विकेट लिया।

अक्षर बने प्लेयर ऑफ द मैच

अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने। अक्षर पटेल ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

5 वां मुकाबला

इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com