भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भारत ने चौथे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम की।
भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 4 मुकबालों में से 3 में जीत दर्ज की है। इसी के साथ सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है। जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
आस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 46 और जीतेश शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।
भारत की तरफ से स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 1 विकेट लिया।
अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने। अक्षर पटेल ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com