विश्व कप के बाद से भारतीय टीम का शेड्युल काफी है, आस्ट्रेलिया के साथ भारत टी20 सीरीज खेल रहा है और इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ 3-3 मैचों की टी 20, वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इसके तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग लोगों को कप्तानी का मौका दिया गया है। टी 20 के लिए सूर्यकुमार यादव, वनडे के लिए के एल राहुल को और टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी का मौका दिया गया है।
वहीं टी 20 और वनडे सीरीज के लिए कोहली और रोहित को आराम दिया गया है। विश्व कप के बाद से इन दोनों को आराम दिया गया है, वहीं टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से आराम की मांग की थी। टेस्ट क्रिकेट में कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। गिल ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी।
वहीं इस सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया गया है। साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com