गुमनामी के अंधेरे में खो गए ये भारतीय खिलाड़ी


By Farhan Khan17, Aug 2023 10:00 AMjagran.com

धुरंधर बल्लेबाज

क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज शुमार हुए, जिन्होंने रनों और शतकों की झड़ी लगाई है।

वनडे क्रिकेट

लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी गेंदबाज आउट ही नहीं कर पाया।

गुमनामी जिंदगी

हालांकि इसके बावजूद ये खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी को धोनी का डुप्लीकेट कहा जाता था। सौरभ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था।

3 वनडे

हालांकि सौरभ ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेले, जिसके बाद वह गुमनामी के अंधेरे में खो गए।

फैज फजल

फैज फजल ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला। साल 2016 में खेले गए इस वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ फजल ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।

वापसी की राह

इस शानदार अर्धशतक के बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वो आज तक टीम में वापसी की राह ढूंढ रहे हैं।

भरत रेड्डी

भरत रेड्डी ने 1978 से लेकर 1981 तक भारत के लिए तीन वनडे खेले थे, जिसमें उन्हें दो बार बैटिंग करने का मौका मिला और वो दोनों बार नाबाद रहे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com