ये भारतीय खिलाड़ी हैं टैटू लवर्स


By Farhan Khan08, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

ये क्रिकेटर्स

आज हम आपको उन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिनके हाथ में सबसे ज्यादा टैटू हैं।  

विराट कोहली

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को टैटू का भी बेहद शौक है। विराट ने 11 टैटू बनवाए हैं।  

भोलेनाथ

विराट के बाएं हाथ पर भोलेनाथ का टैटू है साथ ही कोहली ने ॐ का टैटू भी बनवा रखा है।

सूर्यकुमार यादव

360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव के दाएं हाथ पर टैटू उनके पेरेंट्स के लिए हैं तो वहीं चेस्ट के बाईं तरफ Maori टैटू बनवाए हैं।

हार्दिक पंड्या

भारत के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के गर्दन के बाईं ओर पर टैटू बनवाया है जो पीस सिंबल को दर्शाता है।

शेर

वहीं हार्दिक के हाथ पर शेर का टैटू बना हुआ है। हार्दिक के बाएं हाथ पर बिलीव का टैटू बना हुआ है।  

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी रवींद्र जडेजा  Jaddu' नाम का एक टैटू अपने हाथ पर बनवाए हैं और 'ड्रैगन' का एक टैटू अपनी पीठ पर बनावाया है।  

शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहूर भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने केविन पीटरसन से ज्यादा टैटू अपने शरीर पर बनवाए हुए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com