15 अगस्त को जन्में ये भारतीय क्रिकेटर जी रहे गुमनाम जिंदगी


By Farhan Khan11, Aug 2023 05:00 PMjagran.com

स्वतंत्रता दिवस

आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत में तैयारियां चरम पर है। हर साल आजादी का ये महोत्सव पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।

ऑलराउंडर और महिला क्रिकेटर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर विजय भारद्वाज और पूर्व महिला क्रिकेटर हेमलता काला का आजादी के दिन जन्म हुआ था।

आइए जानें

ऐसे में आइए इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इनके क्रिकट सफर कितना शानदार रहा।

विजय भारद्वाज

दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर विजय भारद्वाज का जन्म 15 अगस्त 1975 को हुआ था।

करियर

साल 1999 में विजय ने अपने करियर का आगाज किया था। विजय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट लिए और बिना आउट हुए 89 रन बनाए थे।

वनडे मैच

विजय अपने करियर में भारत के लिए केवल तीन टेस्ट और 10 वनडे मैच खेल सके लेकिन आंखों के ऑपरेशन के चलते विजय का क्रिकेट करियर जल्द समाप्त हो गया।

हेमलता काला

यूपी के आगरा में 15 अगस्त 1975 को हेमलता काला का जन्म हुआ था। वह भारतीय महिला क्रिकेट की अहम खिलाड़ियों में से एक रही।

मैच

हेमलता ने भारतीय महिला टीम के लिए 1999 से 2008 तक 7 टेस्ट, 78 वनडे और एक टी-20 मैच खेला।

78 वनडे

78 वनडे में हेमलता ने 1023 रन बनाए। वह 2005 में महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुकी है।