भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। आज का मुकाबला गुवाहाटी के बारसपरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर चौकों और छक्कों की जमकर बरसात होती है, इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं।
आज गुवाहाटी में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इसका मैच पर कितना असर पड़ेगा, देखना होगा।
इस मैदान पर अब तक 6 टी 20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 3 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 2 मुकाबलों में चेस करने वाली टीम ने फतेह हासिल की है।
शाम के वक्त ओस आ सकती है। इस स्थिति में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसलिए टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला टीम के लिए हित में होगा।
भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में फॉर्म में नजर आए हैं, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़़ते रहें JAGRAN.COM