भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 श्रंख्ला जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला कल तिरुवनंतपुरम में खेला गया।
भारत ने इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 44 रनों से मात दी और सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की है। यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुूए 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की टीम जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके।
वहीं अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला और भारत की जीत में योगदान दिया।
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 53, ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 और रिंकू सिंह ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली।
वहीं आस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में नाथन एलिस ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और खिलाड़ियों को चलता किया।
वहीं आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 45, कप्तान मैथ्यू वेड ने 42 और टिम डेविड ने 37 रनों रकी पारी खेली।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com