टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में से अब चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
जिसमें ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम है तो वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीम इसमें शामिल है।
अब इस चार टीमों में से दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, लेकिन सेमीफाइनल का मुकाबला अभी बाकी है।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 13 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान के साथ होगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और भारत के बीच होगा।
पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड बनान पाकिस्तान होगा। जो कि 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड होगा। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा।