कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज मंदीप सिंह ने आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मंदीप सिंह गुरुवार को आईपीएल 2023 के 9वें मैच में आरसीबी के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए।
मंदीप सिंह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
यह 15वां मौका था जब मंदीप सिंह खाता खोलने में नाकाम रहे।
मंदीप सिंह ने इस मामले में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा। रोहित-कार्तिक दोनों 14-14 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
पीयूष चावला, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू 13 बार शून्य पर आउट होकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
वहीं राशिद खान, सुनील नरेन, ग्लेन मैक्सवेल, मनीष पांडे और गौतम गंभीर 12 बार बिना खाता खोले आउट हुए।
अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, एबी डिविलियर्स और शिखर धवन 10 बार बिना खाता आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए विजिट करें jagran.com