इन 4 घरेलू नुस्खों से बढ़ाएं नाखून


By Mahak Singh06, Jan 2023 02:44 PMjagran.com

नाखून

लंबे और मजबूत नाखून आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, अगर आपके नाखून बार-बार टूटते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

नाखून की ग्रोथ

इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर आप जल्द ही नाखूनों की ग्रोथ बढ़ा सकती हैं।

नींबू का रस

गुनगुने पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पांच मिनट के लिए उसमें अपने हाथों को डुबोएं, फिर साफ पानी से हाथ धो लें। ऐसा करने से आपके नाखून मजबूत और लंबे होंगे।

नारियल तेल

नारियल के तेल को हल्का गर्म करके नाखूनों की मसाज करें, ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे नाखून मजबूत और लंबे होते हैं।

संतरे का रस

संतरे के रस से नाखूनों की मसाज करें, ऐसा करने से आपके नाखून बढ़ेंगे और चमकेंगे।

टमाटर का रस

टमाटर के रस से नाखूनों की मसाज करें, इससे आपके नाखून मजबूत और चमकदार बनेंगे।