शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है। प्रोटीन की कमी शरीर में बड़ी बीमारी का बड़ा कारण बन सकती है।
प्रोटीन की कमी से वेट लॉस, कमजोर इम्यून सिस्टम, बेकाबू वजन-शुगर, बाल झड़ना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं और कभी भी प्रोटीन की कमी नहीं होगी।
1 कप दूध पीने से शरीर को 8.32 ग्राम प्रोटीन मिलता है। इसके अलावा दूध कैल्शियम, विटामिन डी, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, जिंक जैसे पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स माना जाता है।
इसके सेवन से हड्डियां मजबूत रहती हैं। ऐसे में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना 1 कप दूध जरूर पिएं।
अंडे में 6.3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। शरीर को तंदुरुस्त और मजबूत बनाने के लिए अंडा काफी कारगर साबित होता है। इसके सेवन से शरीर में कभी भी प्रोटीन की कमी नहीं होती।
भीगे बादाम भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स माने जाते हैं। इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन ई, मैंगनीज, मैग्नीशियम पाया जाता है।
कद्दू के साथ कद्दू के बीज प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाते हैं। आधा कप कद्दू के बीज में 16 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। प्रोटीन के अलावा ये मैग्नीशियम, आयरन के भी अच्छा सोर्स माने जाते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com