Mahakumbh Stampede: स्नान के लिए जा रहे हैं प्रयागराज, तो जान लें ये नियम


By Ashish Mishra30, Jan 2025 12:31 PMjagran.com

Maha kumbh 2025

सनातन धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व होता है। इस दिन दौरान स्नान-दान करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद कौन से नियम लागू किए गए हैं?

महाकुंभ में भगदड़

मौनी अमावस्या पर स्नान से पहले मंगलवार को देर रात संगम पर भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट आ गई और कई लोगों की मौत हो गई।

महाकुंभ में 30 लोगों की हुई मौत

डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ में 90 श्रद्धालुओं घायल हो गए थें। इनमें से 30 की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए थे। कई श्रद्धालुओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

सीएम योगी ने किया आर्थिक मदद का एलान

महाकुंभ भगदड़ में गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। वहीं, इस ममाले की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

वाहनों के प्रवेश पर रोक

महाकुंभ में भगदड़ के बाद महाकुंभ में नो व्हीकल जोन बनाया गया है। कुंभ में आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बाहर ही रोक दिया जाएगा।

VVIP पास हुए रद्द

महाकुंभ में आने वाले VVIP वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस नियम के लागू होने से कोई भी VVIP पास वाले वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

वन वे रूट की शुरुआत

महाकुंभ में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वन वे रूट की शुरुआत की गई है। इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी।

बसंत पंचमी पर स्नान

02 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नान है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है। महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन होगा।

पढ़ते रहें

कुंभ में स्नान करने के लिए ध्यान रखने वाली बातों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ