नई-नई ड्रेसेज पहनना है पसंद तो अवनीत कौर से लें ड्रेसिंग टिप्स


By Arbaaj02, Sep 2022 06:09 PMjagran.com

ऑरेंज ड्रेस

अवनीत कौर ऑरेंज कलर की क्रॉप टॉप और प्लाजो में बेहद चार्मिंग लग रही हैं।

ब्राइड लुक

अवनीता कौर ब्राइडल आउटफिट में किसी दुल्हन से काम नहीं दिख रही हैं। फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहें है।

थाई हाई स्लिट

अवनीत कौर थाई हाई स्लिट ड्रेस में काफी हसीन लग रही हैं।

जिम आउटफिट

अवनीत इस जिम ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं।

पार्टी ड्रेस

अवनीत का पार्टी आउटफिट लोगों को काफी परफेक्ट लगता हैं।

बीच आउटफिट

अवनीत अक्सर जब भी बीच पर एंजॉय करने पहुचाती हैं, कुछ इस तरह की अट्रैक्टिव ड्रेस पहनती है।

टीकू वेड्स शेरू

बॉलीवुड फिल्म टीकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन लीड रोल में नजर आएगें। यह फिल्म कंगना रनौत के प्रोड्क्शन की पहली फिल्म होगी।

फैंन फॉलोइंग

अवनीत कौर 20 साल की छोटी उम्र में आज कामयाबी के मुकाम पर हैं। अवनीत को इंस्टाग्राम पर लाखों में चाहने वाले है।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM