अवनीत कौर ऑरेंज कलर की क्रॉप टॉप और प्लाजो में बेहद चार्मिंग लग रही हैं।
अवनीता कौर ब्राइडल आउटफिट में किसी दुल्हन से काम नहीं दिख रही हैं। फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहें है।
अवनीत कौर थाई हाई स्लिट ड्रेस में काफी हसीन लग रही हैं।
अवनीत इस जिम ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं।
अवनीत का पार्टी आउटफिट लोगों को काफी परफेक्ट लगता हैं।
अवनीत अक्सर जब भी बीच पर एंजॉय करने पहुचाती हैं, कुछ इस तरह की अट्रैक्टिव ड्रेस पहनती है।
बॉलीवुड फिल्म टीकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन लीड रोल में नजर आएगें। यह फिल्म कंगना रनौत के प्रोड्क्शन की पहली फिल्म होगी।
अवनीत कौर 20 साल की छोटी उम्र में आज कामयाबी के मुकाम पर हैं। अवनीत को इंस्टाग्राम पर लाखों में चाहने वाले है।