प्रदूषण, बढ़ती उम्र, तेज धूप और कई अन्य कारणों से स्किन खराब होने लगती है। इनके कारण डार्क स्पॉट्स, एक्ने और रैशेज की समस्या होने लगती है।
ऐसे में स्किन केयर के लिए फेशियल कारगर उपाय है। फेशियल के लिए आइस क्यूब का भी यूज किया जा सकता है।
किसी कॉटन के कपड़े में 2-4 बर्फ के टुकड़ों को लपेटकर चेहरे पर मसाज करना आइस फेशियल कहलाता है।
यह स्किन की पफीनेस को कम करता है साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
ऐसे में आज हम आपको अलग-अलग आइस फेशियल के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी स्किन ग्लो कर सकती है। आइए जानें।
नीम की पत्तियों के पानी में उबालें और पानी छान लें। इस पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर आइस क्यूब के रूप में जमा लें। इन आइस क्यूब की मदद से फेस क्लीन करने के बाद पांच मिनट तक फेशियल करें।
चावल को धोकर उसका पानी छाल लें अब उसमें गुलाब जल मिलाकर आइस जमा लें। नहाने के बाद इस आइस की मदद से चेहरे पर फेशियल करें।
टमाटर में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन बढ़ाने में मददगार होता है। टमाटर के रस को आइस ट्रे में जमाएं और इससे चेहरे पर फेशियल करें।
अगर आप भी अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो ये आइस फेशियल जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com