ये सब्जियां लोहे की कड़ाही में न बनाएं, सेहत होगी बर्बाद


By Ashish Mishra09, Jun 2024 10:30 AMjagran.com

लोहे की कड़ाही

लोहे की कड़ाही में बनी सब्जी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं कि किन सब्जियों को लोहे की कड़ाही में नहीं बनाना चाहिए?

खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खाना बनाते समय बर्तन का विशेष ध्यान देना चाहिए। कई सब्जियां ऐसी होती हैं जिसे लोहे की कड़ाही में नहीं बनाना चाहिए।

इन सब्जियों को न बनाएं

लोहे की कड़ाही में कई सब्जियों को बनाकर खाने से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है। इससे सेहत को कई नुकसान होता है।

टमाटर की सब्जी

टमाटर में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। इसे लोहे की कड़ाही में बनाकर खाने से शरीर में रिएक्शन हो सकता है।

पालक की सब्जी

लोहे की कड़ाही में पालक की सब्जी नहीं बनाना चाहिए। पालक में ऑक्सालिक एसिड लोहे से मिलने पर रिएक्शन कर सकता है।

चुकंदर न बनाएं

चुकंदर से बनने वाली किसी भी चीज को लोहे की कड़ाही में नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से पेट से जुड़ी समस्या होने लगती है।

मीठा न बनाएं

मीठी चीजों को कभी भी लोहे की कड़ाही के बर्तन में नहीं बनाना चाहिए। लोहे की कड़ाही में बनाने से स्वाद कम हो जाता है।

पाचन से जुड़ी समस्या

लोहे की कड़ाही में इन सब्जियों को बनाकर खाने से पाचन से जुड़ी समस्या होने लगती है। इसके साथ ही, गैस और अपच की समस्या भी होने लगती है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खाने वाली चीजों को बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ