'महारानी' बनकर ओटीटी पर लौट रहीं हुमा कुरैशी


By Prakhar Pandey22, Aug 2022 06:05 PMjagran.com

ली़ड रोल में हुमा

हुमा इस वेब सीरीज के दोनों सीजन में लीड रोल निभा रही हैं। इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम रानी भारती है।

दमदार अभिनय

इस शो में हुमा ने इतना अच्छा अभिनय किया है कि उन्हें पहचानने में भी मुश्किल हो सकती है।

रानी से महारानी

सीजन वन में हुमा का किरदार सीएम की पत्नी का होता है,लेकिन हालात के चलते उन्हें सीएम बना दिया जाता है।

पसंदीदा किरदार

हुमा ने सोशल मीडिया पर “महारानी” शो में निभाए गए किरदार “रानी भारती” को अपने दिल के करीब बताया था।

हुमा की एक्टिंग

इस सीजन में हुमा का किरदार और दमदार नजर आ रहा हैं, इस सीजन में वो अपने प्रतिद्वंद्वियों से ट्रेलर में सीधा लोहा लेते दिख रही हैं।

हिट हुआ पहला सीजन

महारानी के पहले सीजन को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। हुमा ने खुद पोस्ट शेयर कर उसके एक करोड़ से ज्यादा बार देखे जाने की जानकारी दी थी।

अगला प्रोजेक्ट

हुमा कुरैसी जल्द ही फिल्म में दिखाई देंगी, इस फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी। यह फिल्म बॉडी शेमिंग के मुद्दे को रेखांकित करती है।

पिछली फिल्म

हुमा इसी साल नेटफ्लिक्स पर आई हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड ' में भी देखी गई थीं।

All Photo Credits: Instagram