हुमा इस वेब सीरीज के दोनों सीजन में लीड रोल निभा रही हैं। इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम रानी भारती है।
इस शो में हुमा ने इतना अच्छा अभिनय किया है कि उन्हें पहचानने में भी मुश्किल हो सकती है।
सीजन वन में हुमा का किरदार सीएम की पत्नी का होता है,लेकिन हालात के चलते उन्हें सीएम बना दिया जाता है।
हुमा ने सोशल मीडिया पर “महारानी” शो में निभाए गए किरदार “रानी भारती” को अपने दिल के करीब बताया था।
इस सीजन में हुमा का किरदार और दमदार नजर आ रहा हैं, इस सीजन में वो अपने प्रतिद्वंद्वियों से ट्रेलर में सीधा लोहा लेते दिख रही हैं।
महारानी के पहले सीजन को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। हुमा ने खुद पोस्ट शेयर कर उसके एक करोड़ से ज्यादा बार देखे जाने की जानकारी दी थी।
हुमा कुरैसी जल्द ही फिल्म में दिखाई देंगी, इस फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी। यह फिल्म बॉडी शेमिंग के मुद्दे को रेखांकित करती है।
हुमा इसी साल नेटफ्लिक्स पर आई हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड ' में भी देखी गई थीं।