समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं, Shilpa Shetty की 6 ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay13, Mar 2024 02:39 PMjagran.com

शानदार बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने जमाने में एक से बढ़कर के हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस का जलवा और फैंस की उनके प्रति दीवानगी आज भी बरकरार है।

शिल्पा फिटनेस फ्रीक अभिनेत्री

अभिनेत्री बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक अभिनेत्रियों में से एक हैं। 48 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से शिल्पा यंग अभिनेत्रियों को मात देती हैं।

शिल्पा स्टाइल आइकन

शिल्पा एक्टिंग, फिटनेस के अलावा फैशन आइकन भी हैं। उनका हर ड्रेसिंग सेंस बेहद यूनिक और अट्रैक्टिव होता है।

शिल्पा कूल समर ड्रेसेज

आज हम आपको एक्ट्रेस का कूल समर ड्रेसेज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर सीजन में पहनकर खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

शिल्पा क्रैप डीपनैक ड्रेस

इस ग्रीन कलर की क्रैप फैब्रिक डीपनैक ड्रेस में अभिनेत्री बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस को आप ऑफिस पर समर वेकेशन कहीं भी ट्राई कर सकती हैं।

शिल्पा वन शोल्डर ड्रेस

एक्ट्रेस की प्रिंटेड वन शोल्डर ड्रेस भी समर के लिए परफेक्ट हैं। ये आपके वेकेशन लुक को हॉट बना देगी। इसके साथ डीवा ने हूप्स इयररिंग पेयर किए हैं।

शिल्पा डेनिम ड्रेस

समर वेकेशन के लिए इस तरह की डेनिम ड्रेस भी काफी स्मार्ट लुक देती हैं। ऐसे में आप इससे भी आइडिया ले सकते हैं।

शिल्पा फ्रिल ड्रेस

अभिनेत्री इस प्रिंटेड फ्रिल शार्ट ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं। ऐसे में उनका ये लुक भी समर के लिए बेस्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ